मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 'AAP' celebrated the Pran Pratishtha of Ram temple
Last Updated : सोमवार, 22 जनवरी 2024 (15:07 IST)

'Aap' ने मनाया प्राण-प्रतिष्ठा का जश्न, सौरभ भारद्वाज ने लिया 'सुन्दर काण्ड' में हिस्सा

You
Ram Mandir Pran Pratishtha : अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) में प्राण-प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) समारोह का जश्न मनाने की आम आदमी पार्टी (आप) की योजना के तहत दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने सोमवार को यहां नई दिल्ली में 'सुन्दर काण्ड' में भाग लिया।

 
'आप' अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में श्री रामलला के नवीन विग्रह की 'प्राण-प्रतिष्ठा' का उत्सव मनाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में शोभायात्रा निकाल रही है और भण्डारे का आयोजन कर रही है।
 
भारद्वाज ने शेख सराय में 'सुन्दर काण्ड' में भाग लिया। आतिशी, दिलीप पाण्डे और दुर्गेश पाठक जैसे मंत्री और पार्टी के अन्य नेता भी आज धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करेंगे। दिल्ली सरकार की आईटीओ के प्यारे लाल भवन में आयोजित 3 दिवसीय रामलीला सोमवार की शाम को समाप्त हो जाएगी। 'आप' ने प्राण-प्रतिष्ठा का जश्न मनाने के लिए दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में शोभायात्रा से लेकर भंडारा, 'सुन्दर काण्ड' और आरती तक कई कार्यक्रमों की योजना बनाई है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
UP: छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती की गोली मारकर हत्या