गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Poster war in Delhi, BJP attacks kejriwal in DelhiLiquorScam
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 मार्च 2023 (08:53 IST)

भाजपा का आप पर पोस्टर हमला, कहा- सिसोदिया, सतेंद्र झांकी है, केजरीवाल अभी बाकी है

भाजपा का आप पर पोस्टर हमला, कहा- सिसोदिया, सतेंद्र झांकी है, केजरीवाल अभी बाकी है - Poster war in Delhi, BJP attacks kejriwal in DelhiLiquorScam
नई दिल्ली। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से ही दिल्ली की सियासत गरमाई हुई है। दिल्ली में भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर पोस्टर अटैक करते हुए कहा कि सिसोदिया, सतेंद्र झांकी है केजरीवाल अभी बाकी है।
 
दिल्ली भाजपा ने #DelhiLiquorScam के साथ ट्वीटर पर एक पोस्टर शेयर करते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया, सतेंद्र तो झांकी है, इनका सरगना केजरीवाल अभी बाकी है!!
 
पोस्टर में सतेंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के फोटो नजर आ रहे हैं। इसमें दोनों टोपी पहने हुए हैं। सतेंद्र को एक्टर 1 हवाला घोटालेबाज बताया गया है और उनके हाथ में पैसे नजर आ रहे हैं। वहीं मनीष सिसोदिया को एक्टर 2 शराब घोटालेबाज बताया गया है, उनके हाथ में शराब की बोतल नजर आ रही है।
 
इस पोस्टर को फिल्मी पोस्टर के अंदाज में ही जारी किया गया है। इसमें मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन के फोटो के नीचे लिखा गया है, आप प्रेजेंट्स जोड़ी नंबर 1 इन तिहाड़ जेल। निर्माता के रूप में अरविंद केजरीवाल का नाम लिखा गया है। 

Edited by : Nrapendra Gupta
Photo courtesy : Delhi BJP twitter account
ये भी पढ़ें
बाइडन का बजट देख भड़कीं निक्की हैली, अमेरिका के लिए क्यों बताया विनाशकारी...