गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. manish would have been released tomorrow but today ed arrested him cm kejriwal-told reason behind sisodia arrest
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 मार्च 2023 (22:03 IST)

'कल मनीष छूट जाते...', केजरीवाल ने बताया सिसोदिया की दोबारा गिरफ्तारी का मकसद

'कल मनीष छूट जाते...', केजरीवाल ने बताया सिसोदिया की दोबारा गिरफ्तारी का मकसद - manish would have been released tomorrow but today ed arrested him cm kejriwal-told reason behind sisodia arrest
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को आरोप लगाया कि पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को झूठे आरोपों में जेल में रखा गया है। केजरीवाल ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सिसोदिया को गिरफ्तार किया है ताकि उन्हें जमानत नहीं मिले।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितता से जुड़े धनशोधन के मामले में बृहस्पतिवार को सिसोदिया को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि तिहाड़ जेल में दूसरे दौर की पूछताछ के बाद 51 वर्षीय सिसोदिया को धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया गया है।
 
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘मनीष को पहले सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) ने गिरफ्तार किया। सीबीआई को कोई सबूत नहीं मिला, छापे में कोई पैसा नहीं मिला। कल जमानत पर सुनवाई है। कल मनीष छूट जाते। तो आज ईडी ने गिरफ़्तार कर लिया। इनका एक ही मकसद है - मनीष को हर हालत में अंदर रखना। रोज नये फर्ज़ी मामले बनाकर। जनता देख रही है। जनता जवाब देगी।’’
 
एजेंसी ने आरोप लगाया है कि सिसोदिया सवालों का ‘गोलमोल’ जवाब दे रहे थे और जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे।
 
सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 को बनाने और लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के मामले में 26 फरवरी को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। इस नीति को अब रद्द किया जा चुका है। ईडी ने सिसोदिया से पहले दौर की पूछताछ 7 मार्च को की थी।