बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. manish sisodia penned letter after ed arrest and wrote politics of education will defeat prison politics of bjp
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 मार्च 2023 (23:30 IST)

Delhi : 'शिक्षा की राजनीति BJP की जेल पॉलिटिक्स को हराएगी', ED की गिरफ्तारी के बाद मनीष सिसोदिया ने लिखा पत्र

Delhi : 'शिक्षा की राजनीति BJP की जेल पॉलिटिक्स को हराएगी', ED की गिरफ्तारी के बाद मनीष सिसोदिया ने लिखा पत्र - manish sisodia penned letter after ed arrest and wrote politics of education will defeat prison politics of bjp
नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (manish sisodia) को शराब घोटाले (liquor scam) के चलते सीबीआई के बाद ईडी ने भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद मनीष सिसोदिया ने जेल से पत्र लिखा है। सिसोदिया ने लिखा कि भाजपा लोगों को जेल में डालने की राजनीति करती है, हम बच्चों को पढ़ाने की राजनीति कर रहे हैं। जेल भेजना आसान है, लेकिन बच्चों को पढ़ाना बहुत मुश्किल है।
 
सिसोदिया ने हिरासत के दौरान ‘शिक्षा की राजनीति’ बनाम ‘जेल की राजनीति’ पर एक खुला पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षा की राजनीति से भारतीय जनता पार्टी (BJP) को समस्या है क्योंकि यह 'राष्ट्रों का निर्माण करती है, नेताओं का नहीं।'
उन्होंने लिखा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की तुलना में राजनीतिक विरोधियों को जेल में डालना बहुत आसान है।
उन्होंने लिखा कि शिक्षा की राजनीति कोई आसान काम नहीं है और निश्चित तौर पर राजनीतिक सफलता का नुस्खा भी नहीं है। आज जेल की राजनीति भले ही भाजपा के शासन में जीत रही हो, लेकिन भविष्य शिक्षा की राजनीति का ही है।”
 
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने 2021-22 की शराब नीति तैयार करने और इसके कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में 26 फरवरी को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। यह नीति अब रद्द की जा चुकी है। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
इंदौर में मंदिर में घुसकर मूर्ति को किया खंडित, आरोपी गिरफ्तार