सोमवार, 22 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. The accused arrested for breaking the idol by entering the temple in Indore
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 मार्च 2023 (23:48 IST)

इंदौर में मंदिर में घुसकर मूर्ति को किया खंडित, आरोपी गिरफ्तार

इंदौर में मंदिर में घुसकर मूर्ति को किया खंडित, आरोपी गिरफ्तार - The accused arrested for breaking the idol by entering the temple in Indore
इंदौर (मध्यप्रदेश)। होली के त्योहार पर इंदौर के एक मंदिर के भीतर नशे की हालत में घुसकर भगवान हनुमान की प्रतिमा को खंडित करने के आरोप में एक व्यक्ति को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को जब गिरफ्तार किया गया, तो उसके हाथों और कपड़ों में वह सिंदूर लगा मिला जो भगवान हनुमान की मूर्ति पर चढ़ाया गया था।

पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। भंवरकुआं थाने के प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि राहुल सेन (40) शराब के नशे में बुधवार को एक हनुमान मंदिर में घुसा और भगवान की मूर्ति खंडित करते हुए धार्मिक सामान बिखेर दिया।

चौरसिया ने बताया कि मंदिर के पुजारी जब बुधवार शाम जब उपासना स्थल पर पहुंचे तो हनुमान भक्तों को इस घटना का पता चला और उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से सेन को ढूंढ निकाला और पुलिस के हवाले कर दिया।

उन्होंने बताया, आरोपी को जब गिरफ्तार किया गया, तो उसके हाथों और कपड़ों में वह सिंदूर लगा मिला जो भगवान हनुमान की मूर्ति पर चढ़ाया गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी मजदूरी करता है और उसका कहना है कि वह होली के त्योहार पर खूब शराब पीकर इतना मदहोश हो गया था कि उसे पता ही नहीं चला कि वह क्या कर रहा है?

उन्होंने बताया कि सेन के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 295-ए (किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से जानबूझकर किए गए विद्वेषपूर्ण कार्य) और अन्य संबद्ध प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस बीच, भाजपा और दक्षिणपंथी संगठनों के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने हनुमान प्रतिमा खंडित किए जाने की घटना पर आक्रोश जताया। उन्होंने मांग की कि इस घटना की विस्तृत जांच होनी चाहिए। (सांकेतिक फोटो ) 
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
नरेश टिकैत को मिली फोन पर धमकी, सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग