शायर मुनव्वर राणा ने किया तालिबान का समर्थन, कहा- वे बिगड़े हुए लोग हैं...
नई दिल्ली। मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने अफगानिस्तान पर काबिज हुए कुख्यात आतंकवादी संगठन तालिबान का समर्थन किया है। राणा ने अपनी बात के पक्ष में तर्क दिया कि तालिबान ने एक भी हिन्दुस्तानी को नहीं मारा है।
मुनव्वर राणा ने टीवी चैनल एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि तालिबान को लेकर जल्दबाजी की जा रही है। तालिबान जो कर रहा है असल में वह बदले की कार्रवाई है। हालांकि बाद में उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि कहा कि मैंने तालिबान की हिमायत नहीं की है, मैंने अफगानिस्तान की हिमायत की है।
आतंकवाद के मुद्दे पर शायर राणा ने आतंकवाद की परिभाषा अभी तक तय नहीं हुई है। उन्होंने राष्ट्रपति अशरफ गनी के अफगानिस्तान छोड़ने के मामले में भी सवाल उठाया। मुनव्वर ने कहा कि एक समय अफगानिस्तान भारत का ही हिस्सा था और तालिबान दोनों देशों के संबंध खराब नहीं कर सकता।