1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Narendra Modi saddened by Rath Yatra accident
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 अप्रैल 2022 (12:33 IST)

रथयात्रा हादसे से पीएम मोदी दुखी, की 2-2 लाख रुपए की मदद की घोषणा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के तंजावुर जिले में रथयात्रा के दौरान करंट लगने से 11 लोगों की मौत पर बुधवार को दुख व्यक्त किया। तमिलनाडु के तंजावुर जिले में एक मंदिर की ओर से निकाली गई रथयात्रा के दौरान करंट लगने से 11 लोगों की मौत हो गई। ये लोग एक 'हाईटेंशन ट्रांसमिशन लाइन' के संपर्क में आ गए थे।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु के तंजावुर जिले में हुए हादसे से बेहद दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक-संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार वालों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।