शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi will now fulfill this promise to PV Sindhu
Written By
Last Updated : रविवार, 1 अगस्त 2021 (18:31 IST)

Tokyo Olympics : पीवी सिंधु ने जीता कांस्य पदक, PM मोदी अब निभाएंगे अपना वादा

Tokyo Olympics : पीवी सिंधु ने जीता कांस्य पदक, PM मोदी अब निभाएंगे अपना वादा - PM Modi will now fulfill this promise to PV Sindhu
टोक्यो। भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलिंपिक में इतिहास रचते हुए कांस्य पदक पर कब्जा किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीवी सिंधु से ओलिंपिक में जाने से पहले कहा था कि वे पदक जीतकर लौटें, वे उनके साथ आइसक्रीम खाएंगे।

मोदी ने पीवी सिंधु का आइसक्रीम से संबंधित एक पुराना किस्सा शेयर किया था। चर्चा की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने पीवी सिंधु से उनकी प्रैक्टिस के बारे में पूछा था। इसके बाद मोदी ने कहा कि मुझे याद आता है कि गोपीचंदजी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने रियो ओलंपिक से पहले आपका फोन ले लिया था।

आपको आइसक्रीम भी खाना अलाऊ नहीं किया था। क्या अभी भी आपके आइसक्रीम खाने पर पाबंदी लगी है या कुछ छूट मिली है? पीवी सिंधु ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया था कि अभी भी इसको लेकर कंट्रोल करती हूं। एक एथलीट के लिए डाइट काफी महत्वपूर्ण होती है।

अभी ओलंपिक है, इसके लिए डाइट कंट्रोल तो करूंगी, लेकिन आइसक्रीम उतना नहीं खाती। बस कभी-कभी खाती हूं। इस पर मोदी ने कहा था कि मुझे विश्वास है कि आप इस बार भी जरूर सफल होंगी। सफलता के बाद मेरा मिलना होगा तो मैं भी आपके साथ आइसक्रीम खाऊंगा।
ये भी पढ़ें
2 ओलिंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं PV Sindhu, सुशील कुमार के रिकॉर्ड की बराबरी की