• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टोक्यो ओलंपिक 2020
  3. टोक्यो ओलंपिक न्यूज़
  4. Tokyo Olympics : Irish boxer Aidan Walsh injures ankle celebrating win
Written By
Last Modified: रविवार, 1 अगस्त 2021 (09:54 IST)

Tokyo Olympics : महंगा पड़ा जीत का जश्न, गोल्ड की रेस में थे मिला ब्रॉन्ज मेडल

Tokyo Olympics : महंगा पड़ा जीत का जश्न, गोल्ड की रेस में थे मिला ब्रॉन्ज मेडल - Tokyo Olympics : Irish boxer Aidan Walsh injures ankle celebrating win
टोक्यो। कभी कभी जरूरत से ज्यादा खुशी भी भारी पड़ सकती है और ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब आयरलैंड के मुक्केबाज एडेन वॉल्श क्वार्टर फाइनल में मिली जीत का जश्न मनाने के चक्कर में चोटिल होकर ओलंपिक से बाहर हो गए।
 
मुक्केबाजी अधिकारियों ने रविवार को कहा कि वॉल्श ब्रिटेन के पैट मैकोरमैक के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले मेडिकल चेक इन के लिए नहीं आए जिससे उनके विरोधी को फाइनल में वॉकओवर मिल गया।
 
वॉल्श को अभी भी कांस्य पदक मिलेगा लेकिन उन्होंने स्वर्ण जीतने का मौका गंवा दिया। क्वार्टर फाइनल में मॉरीशस के मर्वेन क्लेयर पर मिली जीत के बाद वह खुशी के मारे इतनी बुरी तरह से कूदे कि टखने में चोट लग गई।
 
आयरलैंड की टीम ने इस बात की पुष्टि की कि टखने की चोट के कारण एडेन वॉल्श ओलंपिक से बाहर हो गए हैं।
ये भी पढ़ें
Tokyo Olympics में सतीश कुमार ने किया कमाल, मैच हारकर भी जीता दिल