गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टोक्यो ओलंपिक 2020
  3. टोक्यो ओलंपिक न्यूज़
  4. Mirabai Chanu
Written By
Last Updated : शनिवार, 31 जुलाई 2021 (22:38 IST)

टोकियो ओलंपिक में रजत पदक विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू के जीवन पर बनेगी फिल्म

टोकियो ओलंपिक में रजत पदक विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू के जीवन पर बनेगी फिल्म | Mirabai Chanu
प्रमुख बिंदु
  • मीराबाई चानू के जीवन पर बनेगी फिल्म
  • टोकियो ओलंपिक में रजत पदक विजेता हैं मीराबाई
  • अंग्रेजी और विभिन्न भारतीय भाषाओं में भी डब होगी
इम्फाल। टोकियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली भारोत्तोलक मीराबाई चानू के जीवन पर एक मणिपुरी फिल्म बनेगी। इस संबंध में शनिवार को चानू की तरफ से और इम्फाल की सेउती फिल्म्स प्रोडक्शंस के बीच इम्फाल पूर्व जिले के नोंगपोक काकचिंग गांव स्थित उनके आवास पर एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए। निर्माण कंपनी के अध्यक्ष मनाओबी एमएम द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

 
उन्होंने बताया कि इस फिल्म को अंग्रेजी और विभिन्न भारतीय भाषाओं में भी 'डब' किया जाएगा। मनाओबी ने कहा कि हम अब एक ऐसी लड़की की तलाश शुरू करेंगे जो मीराबाई चानू का किरदार अदा कर सकती हो। वह दिखने में भी कुछ-कुछ उनकी जैसी हो। इसके बाद उन्हें चानू की जीवनशैली के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। शूटिंग शुरू होने में कम से कम 6 महीने का समय लगेगा।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Tokyo Olympics : महंगा पड़ा जीत का जश्न, गोल्ड की रेस में थे मिला ब्रॉन्ज मेडल