इलेक्शन रिजल्ट से पहले ही काम में जुटे PM मोदी, 1 दिन में करेंगे 7 मीटिंग  
					
					
                                       
                  
				  				
								 
				  
                  				  नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान संपन्न होने के अगले ही दिन रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करीब सात बैठकें करेंगे और इस दौरान पूर्वोत्तर के राज्यों में बाढ़ और देश भर में भीषण गर्मी की स्थिति की समीक्षा करेंगे। उल्लेखनीय है कि एग्जिट पोल में भाजपा और राजग बड़ी जीत की ओर बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। चुनाव परिणाम 4 जून को आएंगे। 
ALSO READ: exit poll 2024 पर सोमनाथ भारती बोले, मोदी बने PM तो मैं सिर मुंडवा लूंगा 				  																	
									  
	 
	उन्होंने यह भी बताया कि इन बैठकों के बाद प्रधानमंत्री नई सरकार के 100 दिन के कार्यक्रम के एजेंडे की समीक्षा के लिए एक लंबे मंथन सत्र में भी भाग लेंगे।
				  
	 
	अधिकारियों के मुताबिक सबसे पहली बैठक में प्रधानमंत्री पूर्वोत्तर में चक्रवात रेमल के बाद उत्पन्न हुई बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वह देश में भीषण गर्मी और लू की स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक करेंगे। मोदी बड़े पैमाने पर विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की तैयारियों की समीक्षा के लिए भी एक बैठक में शामिल होंगे।
				  						
						
																							
									  
	 
	प्रधानमंत्री की ये बैठकें लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान संपन्न होने के अगले दिन हो रही है। मतदान संपन्न होने के बाद अधिकांश एक्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि भाजपा के नेतृत्व में राजग फिर से सत्ता में वापसी कर सकता है। 
ALSO READ: क्या वाकई 400 पार होगा NDA, Exit Poll का अनुमान आया सामने 				  																													
								 
 
 
  
														
																		 							
																		
									  
	 
	लोकसभा चुनाव शुरू होने से पहले ही मोदी ने नई सरकार के लिए 100 दिन का एजेंडा तैयार करने के वास्ते विभिन्न सरकारी मंत्रालयों को काम सौंपा था। उन्होंने अपनी मंत्रिपरिषद से पहले 100 दिनों के लिए कार्यक्रमों और पहल को प्राथमिकता देने के लिए कहा है।
				  																	
									  
	Edited by : Nrapendra Gupta