बुधवार, 2 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi Spends Time With New Member At His Lok Kalyan Marg Residence
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 16 सितम्बर 2024 (18:47 IST)

Video : PM मोदी के घर आया नया मेहमान, गले लगाकर खूब चूमा

Video : PM मोदी के घर आया नया मेहमान, गले लगाकर खूब चूमा - PM Modi Spends Time With New Member At His Lok Kalyan Marg Residence
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। इसमें वे एक नए मेहमान को खूब प्यार-दुलार करते दिखाई दे रहे हैं। इसमें उन्होंने इसकी जानकारी भी दी है। यह मेहमान गाय का बच्चा है, जिसका जन्म हाल ही में हुआ है। प्रधानमंत्री ने इसका नाम दीपज्योति (Deepjyoti)  रखा है। गाय का यह नन्हा बच्चा देखने में बहुत ही मनमोहक है।

पीएम मोदी ने इसकी तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की हैं। तस्वीरों में पीएम मोदी नन्हीं दीपज्योति को दुलार करते नजर आ रहे हैं।
 
गाय का बच्चा भी पीएम मोदी के साथ बहुत ही सहज दिखाई दे रहा है। पीएम मोदी ने कहा हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि ' गाव: सर्वसुख प्रदा:' प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा (बछिया) को जन्म दिया है। इसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है, इसलिए, मैंने इसका नाम 'दीपज्योति' रखा है। इनपुट एजेंसियां
दीपज्योति का स्वागत करने के बाद पीएम मोदी ने उसे खूब दुलारा और अपनी गोद में बिठा लिया। वे कभी उसके सिर पर हाथ फेरते तो कभी उसे दुलार करते। नन्हा मेहमान भी पीएम के साथ काफी सहज दिखाई दे रहा है।  
 
दीपज्योति को दुलार रहे पीएम मोदी काफी खुश नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी कभी उसे चला रहे हैं तो कभी उसे दुलार कर रहे हैं। पीएम मोदी गाय के नन्हें बच्चे को  देखकर काफी भावुक दिखाई दे रहे हैं।