• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi sends 100 pairs of jute footwear for workers at 'Kashi Vishwanath Dham
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 जनवरी 2022 (21:13 IST)

काशी विश्वनाथ धाम के कर्मचारियों को पीएम मोदी का तोहफा, भेजे जूट से बने 100 जोड़ी जूते

काशी विश्वनाथ धाम के कर्मचारियों को पीएम मोदी का तोहफा, भेजे जूट से बने 100 जोड़ी जूते - PM  Modi sends 100 pairs of jute footwear for  workers at 'Kashi Vishwanath Dham
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम में काम कर रहे लोगों के लिए जूट से बने 100 जोड़ी जूते भेजे हैं। उन्हें यह पता चला था कि धाम में ज्यादातर लोग नंगे पैर काम करते हैं क्योंकि मंदिर परिसर में चमड़े या रबड़ के जूते पहनने की मनाही है।
 
पीएम मोदी ने जिन लोगों के लिए जूते भेजे गए हैं उनमें पुजारी, सेवा करने वाले लोग, सुरक्षा कर्मी, सफाई कर्मी और अन्य लोग शामिल हैं।
 
मोदी ने जूट के जूते खरीदे और धाम में भेजे ताकि वहां ड्यूटी कर रहे लोगों को कड़ाके की ठंड में नंगे पैर न रहना पड़े।
Koo App
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बाबा काशी विश्वनाथ धाम में इस ठंड में नंगे पाँव ड्यूटी करने वाले पुजारियों, सुरक्षा गार्डों, सफाई कर्मचारियों और अन्य लोगों के लिए जूट के जूते उपहार में भेजे हैं । यह काशी विश्वनाथ धाम में काम करने वाले लोगों की छोटी-छोटी जरूरतों के प्रति प्रधानमंत्री जी की संवेदनशीलता को दर्शाता है। - Rishikesh Upadhyay (@rishikeshbjpayodhya) 10 Jan 2022
वाराणसी से सांसद मोदी का काशी विश्वनाथ धाम से गहरा जुड़ाव रहा है। वाराणसी में सभी मुद्दों तथा घटनाक्रम पर उनकी नजर रहती है। छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देने तथा गरीबों के प्रति उनकी चिंता का यह एक और उदाहरण है।
 
मोदी ने पिछले महीने धाम के पहले चरण का उद्घाटन किया था जिसमें काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर का विस्तार और उसका सौंदर्यकरण शामिल है। इस दौरान उन्होंने सफाईकर्मियों से साथ खाना भी खाया था।