बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Photo of PM Narendra Modi will not be on Kovid-19 vaccination certificate in 5 states
Written By
Last Updated : रविवार, 9 जनवरी 2022 (22:27 IST)

टीकाकरण प्रमाण पत्र पर नहीं होगी PM नरेंद्र मोदी की तस्वीर

टीकाकरण प्रमाण पत्र पर नहीं होगी PM नरेंद्र मोदी की तस्वीर - Photo of PM Narendra Modi will not be on Kovid-19 vaccination certificate in 5 states
नई दिल्ली। जिन 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, वहां जारी किए जाने वाले कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर नहीं होगी, क्योंकि वहां आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। एक आधिकारिक सूत्र ने यह जानकारी दी।

सूत्र ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय मोदी की तस्वीर को टीके के प्रमाण पत्र से हटाने के लिए कोविन प्लेटफॉर्म पर जरूरी फिल्टर लगाएगा। चुनाव आयोग ने शनिवार को घोषणा की थी कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच सात चरणों में होंगे और मतगणना 10 मार्च को होगी।

चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही सरकारों, उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया, आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण इन पांच चुनावी राज्यों में लोगों को जारी किए जाने वाले कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्रों से प्रधानमंत्री की तस्वीर हटाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय कोविन प्लेटफॉर्म पर आवश्यक फिल्टर लगाएगा।

मार्च 2021 में, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुछ राजनीतिक दलों की शिकायतों के बाद चुनाव आयोग के सुझाव पर असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में चुनावों के दौरान भी इसी तरह के कदम उठाए थे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
राजभर ने किया अनुप्रिया पटेल के सपा के संपर्क में होने का दावा, 'अपना दल' ने नकारा