शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. pm modi plays traditional musical instruments drum during his visit to manipur
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 जनवरी 2022 (21:16 IST)

PM मोदी ने बजाया ढोल, वायरल हुआ Video

PM मोदी ने बजाया ढोल, वायरल हुआ Video - pm modi plays traditional musical instruments drum during his visit to manipur
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को एक बार फिर ट्रेडिशन वाद्य यंत्रों को देखकर खुद को नहीं रोक पाए और स्‍वयं ही बजाने लगे। इसका यह वीडियो सामने आया है। त्र‍िपुरा, मणिपुर की यात्रा के दौरान पीएम मोदी पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्र बजाते हुए नजर आए हैं।

पीएम मोदी वहां अपने स्‍वागत में वाद्य यंत्र बजा रहे कलाकारों से मिलते हैं और उनसे बातचीत करते हुए खुद ही डोल बजाने लगते हैं। उन्होंने एक कलाकार को घंटा लिए देखा तो उन्‍होंने उससे इस वाद्य यंत्र के बारे में जाना और हाथ आजमाया।
इसके बाद आगे बढ़े तो उन्होंने ढोल बजा रहे एक कलाकार देखा तो उसे देखकर वे खुद को रोक नहीं पाए और स्वयं ही ढोल पर थाप देने लगे। प्रधानमंत्री ने खुशी-खुशी ढोल बजाया और फिर नमस्कार कर कलाकारों से विदाई ली।
ये भी पढ़ें
बरेली में कांग्रेस की मैराथन दौड़ में भगदड़