मंगलवार, 21 मार्च 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi meets Prime Minister of Nepal Deuba
Written By
Last Updated: शनिवार, 2 अप्रैल 2022 (12:55 IST)

नेपाली प्रधानमंत्री देउबा भारत की यात्रा पर, पीएम मोदी से की मुलाकात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच संबंधों के प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की। देउबा एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल के साथ 3 दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचे थे।
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मोदी और देउबा की मुलाकात से पहले कहा कि यह दोनों देशों के बीच सहयोग और दोस्ती के विशेष गठजोड़ को और प्रगाढ़ करने का अवसर है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार शाम को देउबा से मुलाकात की थी। पिछले साल जुलाई में प्रधानमंत्री बनने के बाद देउबा की यह पहली विदेश यात्रा है।
Koo App
काठमांडू में राजनीतिक फेरबदल होने के बाद देउबा 5वीं बार प्रधानमंत्री बने हैं। इससे पहले नेपाल के प्रधानमंत्री के तौर पर वे 4 बार भारत की यात्रा कर चुके हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री रहते पिछली बार 2017 में भारत की यात्रा की थी। देउबा रविवार को वाराणसी के दौरे पर जाएंगे।
ये भी पढ़ें
WHO की चेतावनी, ओमिक्रॉन से 10 गुना ज्यादा खतरनाक है नया XE वेरिएंट, फैलने का भी किया दावा