• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi launches financing facility under Agriculture Infrastructure Fund
Written By
Last Updated : रविवार, 9 अगस्त 2020 (12:00 IST)

पीएम मोदी की किसानों को बड़ी सौगात, 8.5 करोड़ किसानों के खाते में आए 2-2 हजार रुपए

पीएम मोदी की किसानों को बड़ी सौगात, 8.5 करोड़ किसानों के खाते में आए 2-2 हजार रुपए - PM Modi launches financing facility under Agriculture Infrastructure Fund
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) की छठी किस्त के तहत 8.5 करोड़ से भी अधिक किसानों को 17,100 करोड़ रुपए की राशि जारी की। इसके तहत किसानों को हर साल दो-दो हजार रुपए की तीन किस्तों में कुल छह हजार रुपए की सहायता दी जाती है।

मोदी ने इसी के साथ कृषि अवसंरचना कोष’ के तहत एक लाख करोड़ रुपए की वित्तपोषण सुविधा का उद्घाटन किया। यह कोष फसलों की ‘कटाई के बाद फसल प्रबंधन अवसंरचना’ और ‘सामुदायिक कृषि परिसंपत्तियों’ के सृजन को बढावा देने के लिए शुरू किया जा रहा है।

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि हलषष्टी और भगवान बलराम की जयंति के बेहद पावन अवसर पर देश में कृषि से जुड़ी सुविधाएं तैयार करने के लिए एक लाख करोड़ रुपए का विशेष फंड लॉन्च किया गया है।

उन्होंने कहा कि इससे गांवों-गांवों में बेहतर भंडारण, आधुनिक कोल्ड स्टोरेज की चेन तैयार करने में मदद मिलेगी। इसके साथ-साथ साढ़े 8 करोड़ किसान परिवारों के खाते में, पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में 17 हजार करोड़ रुपए ट्रांस्फर हुए हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि दशकों से ये मांग और मंथन चल रहा था कि गांव में उद्योग क्यों नहीं लगते। अब आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत किसान और खेती से जुड़े इन सारे सवालों के समाधान ढूंढे जा रहे हैं। एक देश, एक मंडी के जिस मिशन को लेकर बीते 7 साल से काम चल रहा था, वो अब पूरा हो रहा है।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होने वाले इस कार्यक्रम में देश भर के लाखों किसान, सहकारी समितियां और आम नागरिक शामिल हुए।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले महीने एक लाख करोड़ रुपए का कृषि अवसंरचना कोष बनाने को मंजूरी दी थी।
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : महाराष्‍ट्र में कोरोना से 17 हजार से ज्यादा की मौत