गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi said, Modi should start Satyagraha by telling the truth about Chinese intrusion
Written By
Last Modified: रविवार, 9 अगस्त 2020 (00:23 IST)

चीनी घुसपैठ पर सच बोलकर सत्याग्रह की शुरुआत करें मोदी : राहुल गांधी

चीनी घुसपैठ पर सच बोलकर सत्याग्रह की शुरुआत करें मोदी : राहुल गांधी - Rahul Gandhi said, Modi should start Satyagraha by telling the truth about Chinese intrusion
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीनी घुसपैठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गलत बयानी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे गुमराह करने की नई परिपाटी शुरू कर लोकतंत्र का मजाक उड़ाने की बजाय इस मुद्दे पर सच बोलकर सत्याग्रह की शुरुआत करें।

गांधी ने आज यह जारी बयान में कहा कि क्यों नहीं! हमें तो एक कदम आगे बढ़कर, देश में बढ़ती ‘असत्य की गंदगी’ भी साफ़ करनी है। क्या प्रधानमंत्री चीनी आक्रमण का सत्य देश को बताकर इस सत्याग्रह की शुरुआत करेंगे।

इससे पहले उन्होंने चीनी घुसपैठ पर विस्तृत विवरण देने वाले रक्षा मंत्रालय के वेबसाइट पर अपलोड दस्तावेजों को हटाने पर सरकार पर फिर कड़ा हमला किया और कहा कि यह सरकार का लोकतंत्र विरोधी काम है और इसे बर्दास्त नही किया जा सकता है।

गांधी ने लिखा कि जब जब देश भावुक हुआ, फ़ाइलें गायब हुईं। माल्या हो या राफ़ेल, मोदी या चोकसी... गुमशुदा लिस्ट में लेटेस्ट हैं चीनी अतिक्रमण वाले दस्तावेज। ये संयोग नहीं, मोदी सरकार का लोकतंत्र-विरोधी प्रयोग है।
ये भी पढ़ें
बनने वाला था दूल्हा, विमान हादसे ने सुला दिया मौत की नींद