मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. The groom was about to become, the plane crash put him to death
Written By
Last Modified: रविवार, 9 अगस्त 2020 (00:30 IST)

बनने वाला था दूल्हा, विमान हादसे ने सुला दिया मौत की नींद

बनने वाला था दूल्हा, विमान हादसे ने सुला दिया मौत की नींद - The groom was about to become, the plane crash put him to death
पलक्कड़ (केरल)। यह ऐसी ही शादी है जो अब कभी नहीं होगी क्योंकि कोझिकोड के एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान हादसे ने दूल्हा बनने जा रहे एक युवक को मौत की नींद सुला दिया है।

मुहम्मद रियास (24) ने अपने माता-पिता द्वारा शादी तय किए जाने के बाद शुक्रवार को अपने भाई के साथ यही उड़ान ली थी। केरल में उसके गांव मोल्लूर में उसके दोस्त और स्थानीय लोग इस विमान हादसे में रियास की मौत की खबर सुनकर स्तब्ध हैं। रियास दुबई में अपने भाई निजामुद्दीन के साथ काम कर रहा था।

एक ग्रामीण ने बताया कि रियास के परिवार ने इसी माह बाद में उसकी सगाई तय कर रखी थी। उसकी कोविड-19 पृथक-वास आवश्यक अवधि पूरी होने के बाद यह रस्म होनी थी। उसके एक दोस्त ने कहा कि दुर्भाग्य से हम इस त्रासदी में उसे गंवा बैठे। हम स्तब्ध हैं।

उसने अपनी भावनाओं को नियंत्रित करते हुए कहा कि उसके बहुत से दोस्त थे। हम गांव में खेल के मैदान में विभिन्न तरह के खेल खेलते हुए साथ साथ बड़े हुए। यह मेरे लिए बहुत बड़ा नुकसान है। निजामुद्दीन कोझिकोड़ के एक अस्पताल में भर्ती हैं और गंभीर रूप से घायल है। करीब डेढ़ साल पहले दुबई जाने के बाद रियास पहली बार गांव आ रहा था, लेकिन इस हादसे में उसकी जान चली गई।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Indore Coronavirus News Update : इंदौर में मिले 173 नए Corona मरीज, संक्रमण की बढ़ती रफ्तार शहर के लिए खतरे की घंटी