शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi inaugarates Bundelkhand expressway
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 जुलाई 2022 (13:11 IST)

पीएम मोदी ने दी बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की सौगात, कहा- रेवड़ी कल्चर से रहो सावधान

पीएम मोदी ने दी बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की सौगात, कहा- रेवड़ी कल्चर से रहो सावधान - PM Modi inaugarates Bundelkhand expressway
जालौन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आजकल हमारे देश में मुफ्त की रेवड़ी बांटकर वोट बटोरने का कल्चर लाने की कोशिश हो रही है। ये रेवड़ी कल्चर देश के विकास के लिए बहुत घातक है। इस रेवड़ी कल्चर से देश के लोगों को बहुत सावधान रहना है।
 
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार मुफ्त की रेवड़ी बांटने का शॉर्टकट नहीं अपना रही, बल्कि मेहनत करके राज्य के भविष्य को बेहतर बनाने में जुटी है। 
 
पीएम मोदी ने कहा कि रेवड़ी कल्चर वाले कभी आपके लिए नए एक्सप्रेसवे नहीं बनाएंगे, नए एयरपोर्ट या डिफेंस कॉरिडोर नहीं बनाएंगे। रेवड़ी कल्चर वालों को लगता है कि जनता जनार्दन को मुफ्त की रेवड़ी बांटकर, उन्हें खरीद लेंगे। हमें मिलकर उनकी इस सोच को हराना है, रेवड़ी कल्चर को देश की राजनीति से हटाना है।
 
उन्होंने कहा कि हम कोई भी फैसला लें, निर्णय लें, नीति बनाएं, इसके पीछे सबसे बड़ी सोच यही होनी चाहिए कि इससे देश का विकास और तेज होगा।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि हर वो बात, जिससे देश को नुकसान होता है, देश का विकास प्रभावित होता है, उसे हमें दूर रखना है। बुंदेलखंड के विकास में बहुत बड़ी ताकत यहां के कुटीर उद्योगों की भी है। आत्मनिर्भर भारत के लिए हमारी सरकार द्वारा इस कुटीर परंपरा पर भी बल दिया जा रहा है। मेक इन इंडिया इसी कुटीर परंपरा से सशक्त होने वाला है।
ये भी पढ़ें
पति ने घर बुलाकर किया नाबालिग का रेप, पत्नी ने वीडियो बनाकर किया सोशल मीडिया पर वायरल