गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi distributes 71,000 appointment letters to new recruits
Written By
Last Modified: मंगलवार, 22 नवंबर 2022 (11:17 IST)

पीएम मोदी ने दिए 71 हजार को नियुक्ति पत्र, कहा- PLI योजना से 60 लाख जॉब्स जनरेट होने की उम्मीद

PM Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 71 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र देते हुए कहा कि आज एक साथ देश के हजारों घरों में खुशहाली की शुरुआत हुई। देश के युवाओं को रोजगार मेले के माध्यम से नियुक्ति पत्र देने का ये अभियान ऐसे ही अनवरत जारी रहेगा।
 
उन्होंने कहा कि यह रोजगार मेला बता रहा है कि सरकार सरकारी नौकरियां देने की दिशा में किस तरह मिशन मोड में काम कर रही है। PLI योजना के तहत 60 लाख नई नौकरियां जनरेट होने की संभावना है। मेक इन इंडिया और लोकल फॉर लोकल से रोजगार और स्वरोजगार दोनों के अवसर मिल रहे हैं।
 
पीएम मोदी ने कहा कि सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र में नौकरियों की अपार संभावनाएं बन रही हैं और ये मौके युवाओं के अपने ही गांव और शहर में बन रहे हैं। हमारे 80 हजार से अधिक स्टार्ट-अप युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दे रहे हैं।
 
देश की युवा शक्ति अधिक से अधिक मात्रा में राष्ट्र निर्माण में काम आए ये हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जानकार बता रहे हैं कि भारत के पास अपनी क्षमता दिखाने का स्वर्णिम मौका है और ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि भारत उत्पादन के क्षेत्र में भी अव्वल बनने जा रहा है।
 
आज जो अपना व्यापार करना चाहते हैं उन्हें मुद्रा लोन से बड़ी मदद मिल रही है और अब तक 35 करोड़ से अधिक लोन दिए जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें
ट्‍विटर का बड़ा फैसला, वैरिफाइड ब्लू टिक पर नहीं लगेंगे पैसे