वायरल हुई निहंग समूह प्रमुख के साथ कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की तस्वीर
नई दिल्ली। सिंघू बॉर्डर पर मर्डर के बाद निहंग सिख चर्चा में है। मंगलवार को केंद्रीय कृषिमंत्री नरेंद्र तोमर के साथ निहंगों के एक समूह प्रमुख बाबा अमनसिंह के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। इसी समूह पर सिंघू बॉर्डर पर हत्या का आरोप है।
वायरल तस्वीर में कृषि मंत्री तोमर, बाबा अमन सिंह, पंजाब पुलिस के अधिकारी गुरमीत सिंह पिंकी और भाजपा नेता हरिंदर ग्रेवाल नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि यह तस्वीर करीब 2 महीने पुरानी है।
अंग्रेजी समाचार पत्र इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक बाबा ने आरोप लगाया कि सरकार ने उन्हें धरनास्थल छोड़कर जाने के लिए रुपयों की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया।
अमन सिंह ने दावा किया कि मुझे किसान विरोध प्रदर्शन स्थल छोड़कर जाने के लिए 10 लाख रुपयों की पेशकश की गई थी। मेरे संगठन को भी 1 लाख रुपए की पेशकश हुई थी, लेकिन हम खरीदे नहीं जा सके।