• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Picture of mahatma Gandhi on Liquor bottle
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 जुलाई 2019 (18:42 IST)

शराब बोतल पर लगाई बापू की तस्वीर, संसद में उठा सवाल

शराब बोतल पर लगाई बापू की तस्वीर, संसद में उठा सवाल - Picture of mahatma Gandhi on Liquor bottle
नई दिल्ली। मद्यपान के विरूद्ध देश भर में जनांदोलन छेड़ने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर का उपयोग इजराइल की एक कंपनी द्वारा शराब की बोतल पर किए जाने का मुद्दा मंगलवार को राज्यसभा में उठा और आम आदमी पार्टी के सदस्य संजय सिंह ने इस पर रोष जताते हुए सरकार से तत्काल कड़े कदम उठाने की मांग की।
 
सिंह ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि पिछले दिनों बापू को कथित तौर पर अपमानित करने की घटनाएं सामने आई हैं। कहीं बापू के हत्यारे का महिमामंडन किया गया तो कहीं उनकी तस्वीर पर गोली चलाई गई।
 
उन्होंने कहा कि अब हाल ही में इजराइल की एक कंपनी ने शराब की बोतल पर महात्मा गांधी की तस्वीर लगा दी। गांधी शांति प्रतिष्ठान से जुड़े एक सदस्य ने इस संबंध में इजराइल के प्रधानमंत्री से शिकायत की और कार्रवाई का अनुरोध किया है।
 
उन्होंने कहा कि हमेशा ही नशे के खिलाफ रहे महात्मा गांधी की तस्वीर शराब की बोतल पर लगाया जाना अस्वीकार्य है। जिस व्यक्ति ने यह किया है, उसकी वेबसाइट भी चलती है और उस वेबसाइट पर भी उसने बापू की तस्वीर लगाई है। सिंह ने मांग की कि इस संबंध में सरकार को तत्काल कड़े कदम उठाने चाहिए।
 
आप सदस्य की इस मांग से सहमति जताते हुए सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि देश महात्मा गांधी की 150वीं सालगिरह मना रहा है। बापू को लेकर इस तरह की घटना देश के लिए शर्मनाक है। सरकार को चाहिए कि इस बारे में आवश्यक कदम उठाए और इस कंपनी को देश में आने न दे।
 
सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदन में मौजूद विदेश मंत्री एस जयशंकर से इस मामले को देखने और समुचित कदम उठाने को कहा। (भाषा)