गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Bank scam case
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 जुलाई 2019 (16:59 IST)

बैंक घोटाला मामला : 12 राज्यों में 50 स्थानों पर सीबीआई के छापे

बैंक घोटाला मामला : 12 राज्यों में 50 स्थानों पर सीबीआई के छापे - Bank scam case
नई दिल्ली। बैंक घोटाला मामलों में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने देशभर में एक विशेष अभियान के तहत 50 से अधिक स्थानों पर छापे डाले हैं।

सीबीआई सूत्रों के अनुसार 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 18 अलग-अलग शहरों में यह छापे डाले गए हैं। छापे दिल्ली, मुंबई, लुधियाना, ठाणे, वलसाड, पुणे, पलानी, गया, गुरुग्राम, चंडीगढ़, भोपाल, सूरत और कोलार में पड़े हैं।

आरोपियों के खिलाफ करीब 14 मामले दर्ज किए गए हैं। छह सौ चालीस करोड़ रुपए घोटालों के मामले में विभिन्न फर्मों, प्रवर्तकों,एसोसिएट्स और बैंक अधिकारियों के यहां छापे डाले गए हैं।