रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Air travel only for Rs 888
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 जुलाई 2019 (15:00 IST)

मानसून ऑफर, मात्र 888 रुपए में कीजिए हवाई सफर

Aircraft travel
गुरुग्राम। किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने 5 दिन के मानसून सेल की घोषणा की है, जिसमें चुनिंदा घरेलू मार्गों पर किराया 888 रुपए से और चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर 3,499 रुपए से शुरू है। 
 
कंपनी ने मंगलवार को बताया कि यह सेल 2 जुलाई से 6 जुलाई तक चलेगी। इसमें चेन्नई-बेंगलुरु तथा बागडोगरा-गुवाहाटी जैसे घरेलू तथा मदुरै-कोलंबो, चेन्नई-कोलंबो, कोच्चि-माले और गुवाहाटी-ढाका जैसे अंतरराष्ट्रीय मार्गों को शामिल किया गया है। सभी मार्गों पर घोषित किराया सभी करों एवं शुल्कों समेत है, हालांकि हर मार्ग पर सीमित सीटें ही ऑफर के तहत रखी गई हैं, जो ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर उपलब्ध होंगी।
 
ऑफर के तहत 25 सितंबर तक के टिकट बुक कराए जा सकेंगे। सामूहिक बुकिंग पर यह ऑफर मान्य नहीं है तथा इसे किसी दूसरे ऑफर के साथ मिलाया भी नहीं जा सकता। 
ये भी पढ़ें
सनी देओल ने लिया पहला फैसला, ट्‍विटर पर यूजर्स ने दिए मजेदार कमेंट