बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Photo story PM Modi Diwali with soldiers at Nowshera sector
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 नवंबर 2021 (13:59 IST)

नौशेरा सेक्टर में पीएम मोदी की दिवाली, जवानों को अपने हाथों से खिलाई मिठाई (फोटो)

PM Modi
नौशेरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में जवानों के साथ दिवाली मनाई। इस अवसर पर उन्होंने जवानों को देश के 130 करोड़ लोगों की तरफ से दिवाली की शुभकामनाएं दी और अपने हाथों से उन्हें मिठाई भी खिलाई। नौशेरा सेक्टर पर दिवाली की कुछ खास तस्वीरें...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में सीमावर्ती राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में दीपावली के अवसर पर जवानों से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने 2014 में सियाचिन का दौरा किया था। वह तभी से हर साल दीपावली पर किसी सीमावर्ती क्षेत्र में जाकर जवानों से मुलाकात करते हैं। जब मोदी सुबह अपने आवास से निकले, तो सुरक्षा के कम से कम इंतजाम थे और इस दौरान यातायात के मार्ग में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया, ताकि लोगों को असुविधा नहीं हो। पीएम मोदी ने इस अवसर पर जवानों के साथ फोटो भी खिंचाई।
ये भी पढ़ें
पंजाब की जेल में कैदी की पिटाई, पीठ पर लिखा आतंकी