• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Pfizer vaccine can save from new strains of Coronavirus
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 जनवरी 2021 (22:14 IST)

Pfizer का टीका बचा सकता है Coronavirus के नए स्ट्रेन से

Pfizer का टीका बचा सकता है Coronavirus के नए स्ट्रेन से - Pfizer vaccine can save from new strains of Coronavirus
नई दिल्ली। वैज्ञानिकों को ऐसे प्रमाण मिले हैं कि अमेरिकी फार्मास्युटिकल कंपनी फाइजर (Pfizer) और जर्मन बायोटेक कंपनी बायोएनटेक द्वारा संयुक्त रूप से विकसित कोविड-19 (Covod-19) का टीका नोवेल कोरोनावायरस (Coronavirus) के उस नए स्वरूप से बचा सकता है, जो ब्रिटेन में सामने आया है और जिसके मामले भारत समेत दुनिया के अनेक हिस्सों में मिले हैं।
अमेरिका के टेक्सास विश्वविद्यालय की मेडिकल शाखा के वैज्ञानिकों ने फाइजर-बायोएनटेक का टीका लगवाने वाले 20 लोगों के रक्त में सीरम की कोरोना वायरस के नए स्वरूप को समाप्त करने की क्षमता का परीक्षण किया।
वैज्ञानिकों ने अध्ययन में कहा कि ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका में सामने आए सार्स-सीओवी-2 के तेजी से फैल रहे स्वरूपों में स्पाइक एन-501वाई होता है जो प्रमुख चिंता का विषय है।
जब अनुसंधानकर्ताओं ने फाइजर-बायोएनटेक का टीका लगवाने वाले 20 लोगों के सीरम की जांच की तो पता चला कि वे कोरोनावायरस के नए उत्परिवर्तित स्वरूपों के खिलाफ सुरक्षा प्रदान कर सकता है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में वनकर्मियों के पास सिर्फ लाठी, कर्नाटक में चप्पल पहनकर घूम रहे : उच्चतम न्यायालय