सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. दूसरे दिन भी कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अब क्या हैं महानगरों के भाव...
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 18 सितम्बर 2020 (12:59 IST)

दूसरे दिन भी कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अब क्या हैं महानगरों के भाव...

Petrol Diesel | दूसरे दिन भी कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अब क्या हैं महानगरों के भाव...
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में नरमी को देखते हुए सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती की है।  तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन ऑइल के अनुसार गुरुवार को देश के 4 बड़े महानगरों में पेट्रोल के दाम में 23 से 26 पैसे तक और डीजल के दाम में 35 पैसे से 37 पैसे प्रति लीटर तक कम किए गए हैं।

गुरुवार को पेट्रोल 14-16 पैसे तक और डीजल 19-20 पैसे सस्ता हुआ था। दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल के दाम 26 पैसे घटकर 81.14 रुपए प्रति लीटर और डीजल के 35 पैसे घटकर 72.02 रुपए प्रति लीटर रह गए। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल के 25 पैसे घटकर 87.82 रुपए और डीजल 37 पैसे कम होकर 78.48 रुपए प्रति लीटर रह गया।
 
कोलकाता में पेट्रोल के दाम 25 पैसे कम होकर 82.67 रुपए और डीजल के 35 पैसे घटकर 75.52 रुपए प्रति लीटर रहे। चेन्नई में दोनों ईंधनों का दाम क्रमशः 84.21 रुपए और 77.73 रुपए प्रति लीटर रह गया। यहां पेट्रोल 23 और डीजल 33 पैसे सस्ता हुआ है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, स्कूलों को गरीब बच्चों को देना होगा इंटरनेट कनेक्शन और गैजेट्स