रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. खुशखबर, पेट्रोल और डीजल हुआ सस्‍ता, ये रहे 4 महानगरों में भाव...
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 सितम्बर 2020 (09:11 IST)

खुशखबर, पेट्रोल और डीजल हुआ सस्‍ता, ये रहे 4 महानगरों में भाव...

Petrol and diesel prices | खुशखबर, पेट्रोल और डीजल हुआ सस्‍ता, ये रहे 4 महानगरों में भाव...
नई दिल्‍ली। वैश्विक स्‍तर पर कच्‍चे तेल के दामों में सुस्‍ती का असर बाजार में साफ दिखाई दे रहा है। यही कारण है सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल के भाव कम कर दिए हैं। इस बीच पेट्रोल की कीमत में 8 से 9 पैसे और डीजल में 10 से 12 पैसे तक की कटौती की गई है।

देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल और डीजल दोनों के भाव कम हो गए हैं। यहां पेट्रोल 9 पैसे सस्ता होकर 81.99 रुपए प्रति लीटर, तो वहीं डीजल के दाम 11 पैसे घटकर 73.05 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। इसी तरह मुंबई में भी पेट्रोल के दाम 9 पैसे घटकर 88.64 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 12 पैसे कम होकर 79.57 रुपए प्रति लीटर हो गए।

इस बीच कोलकाता में भी पेट्रोल 8 पैसे सस्ता होकर 83.49 रुपए प्रति लीटर और डीजल 11 पैसे कम होकर 76.55 रुपए प्रति लीटर के भाव से बेचा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर चेन्नई में भी पेट्रोल 8 पैसे सस्‍ता होकर 84.96 रुपए प्रति लीटर और डीजल 10 पैसे कम होकर 78.38 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

इसी तरह बेंगलुरु में भी पेट्रोल और डीजल के भाव में कटौती की गई है। यहां पेट्रोल का दाम 9 पैसे कम होकर 84.66 रुपए प्रति लीटर है और डीजल 12 पैसे कम होकर 77.34 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है।
सरकारी तेल कंपनियां कीमतों की समीक्षा करने के बाद प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और उसके बाद नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
ये भी पढ़ें
संयुक्त राष्ट्र की चेतावनी, Covid 19 से गरीबी, भुखमरी और संघर्ष बढ़ने की आशंका