मंगलवार, 11 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. petrol Diesel
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 13 दिसंबर 2016 (14:13 IST)

महंगा हो सकता है पेट्रोल और डीजल

महंगा हो सकता है पेट्रोल और डीजल - petrol Diesel
नई दिल्ली। दिसंबर महीने में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में 20 फीसदी की बढ़ोतरी के कारण 16 दिसम्बर से देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में बड़ी बढ़ोतरी की आशंका है। 
 
पिछली समीक्षा में 01 दिसंबर से पेट्रोल के दाम 13 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए थे, जबकि डीजल 12 पैसे प्रति लीटर सस्ता किया गया था। राज्य सरकारों द्वारा लगाए जाने वाले मूल्य वर्द्धित कर (वैट) समेत दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 17 पैसे बढ़ी थी तथा डीजल के दाम 14 पैसे प्रति लीटर घटे थे। उस समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 45 डॉलर प्रति बैरल के करीब था। 
        
तेल विपणन कंपनियों द्वारा पेट्रोल तथा डीजल के मूल्यों की अगली समीक्षा 15 दिसंबर को होनी है जिसमें 16 दिसंबर से शुरू होने वाले पखवाड़े के लिए कीमत तय की जानी है। इस दौरान रूस समेत 10 गैर-ओपेक देशों के भी कच्चा तेल उत्पादन में कटौती पर सहमत होने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 20 फीसदी बढ़कर 55 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच चुके हैं। ऐसे में घरेलू बाजार में कीमतों में बड़ी बढ़ोतरी लगभग तय मानी जा रही है। 
        
इस समय राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 66.10 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल 54.57 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मोदी ने लोगों को कैशलेस बनाया-राहुल गांधी