• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Petrol becomes costlier by Rs 1.60 per liter in 2 days
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 मार्च 2022 (09:28 IST)

दो दिनों की वृद्धि के बाद आज नहीं बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, जानिए 4 महानगरों में क्या हैं भाव

दो दिनों की वृद्धि के बाद आज नहीं बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, जानिए 4 महानगरों में क्या हैं भाव - Petrol becomes costlier by Rs 1.60 per liter in 2 days
नई दिल्‍ली। सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं। लगातार 2 दिन कीमतों में बढ़ोतरी करने के बाद आज राहत दी और दाम स्थिर रहे।
 
सरकारी तेल कंपनियों ने इससे पहले लगातार 2 दिन पेट्रोल-डीजल कीमतों में 80 पैसे से ज्‍यादा का इजाफा किया था। इन 2 दिनों में अधिकतर शहरों में पेट्रोल 1.60 रुपए महंगा हो चुका है। दरअसल, ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में हो रही लगातार बढ़ोतरी के बोझ को कम करने के लिए कंपनियों ने तेल की खुदरा कीमतों में इजाफा करना शुरू किया है।
 
4 महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल 97.01 रुपए और डीजल 88.27 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 111.67 रुपए और डीजल 95.85 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.91 रुपए और डीजल 92.95 रुपए प्रति लीटर और कोलकाता में पेट्रोल 106.34 रुपए और डीजल 91.42 रुपए प्रति लीटर के भाव रहा।
 
देश के अन्य शहरों में नोएडा में पेट्रोल 101.64 रुपए और डीजल 88.63 रुपए प्रति लीटर, लखनऊ में पेट्रोल 96.87 रुपए और डीजल 88.42 रुपए प्रति लीटर और जयपुर में पेट्रोल 108.81 रुपए और डीजल 92.35 रुपए प्रति लीटर हो गया है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर दिन सुबह 6 बजे बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए भाव लागू हो जाते हैं।