गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Paytm Mall cashback probe unearths Rs 10 Cr fraud by employees, vendors
Written By
Last Updated :मुंबई , बुधवार, 15 मई 2019 (09:19 IST)

Paytm पर 10 करोड़ की धोखाधड़ी, सैकड़ों लोगों पर गिरी गाज

Paytm पर 10 करोड़ की धोखाधड़ी, सैकड़ों लोगों पर गिरी गाज - Paytm Mall cashback probe unearths Rs 10 Cr fraud by employees, vendors
मुंबई। ऑनलाइन भुगतान कंपनी पेटीएम ने 10 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी का पता लगाया है। इस धोखाधड़ी के सामने आने के बाद कंपनी ने कई कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है और सैकड़ों की संख्या में विक्रेताओं को अपने प्लेटफार्म से हटा दिया है।

कंपनी के प्रमुख विजय शेखर शर्मा ने बताया ‍कि कंपनी ने छोटे दुकानदारों और विक्रेताओं को कुल कैशबैक का बड़ा हिस्सा मिलने की जांच की है जिसके बाद यह धोखाधड़ी सामने आई है। मुफ्त में सुविधाएं देने के कारोबारी मॉडल के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा कि कैशबैक मॉडल टिकने वाला है।

शर्मा ने बताया कि दिवाली के बाद मेरी टीम ने पाया कि कुछ विक्रेताओं को कुल कैशबैक का ज्यादा प्रतिशत हासिल हुआ है। हमने अपने ऑडिटरों को इसकी अधिक गहराई से जांच के लिए कहा। कंपनी ने इसके लिए परामर्शक कंपनी ईवाई की सेवाएं लीं। जांच में यह सामने आया कि कंपनी के कुछ कनिष्ठ कर्मचारियों ने विक्रेताओं से सांठगाठ की।

शर्मा ने कहा कि यह धोखाधड़ी दो अंको में जो निश्चित तौर पर 10 करोड़ रुपए से अधिक की है। उन्होंने कहा कि गड़बड़ी करने वाले कर्मचारियों को हटाया गया है और साथ ही सैकड़ों विक्रेताओं को भी हटाया गया है। हमने यह सुनिश्चित किया है कि हमारे प्लेटफार्म पर सिर्फ ब्रांड विक्रेता रहें।

उन्होंने कहा कि ऐसे कड़े कदमों से विक्रेताओं की संख्या तो कम हुई है, लेकिन इससे हमारे उपभोक्ताओं को बेहतर पारिस्थितिकी तंत्र मिल सकेगा।

खबरों में कहा गया है कि अलीबाबा समर्थित कंपनी के कुछ कर्मचारियों ने तीसरे पक्ष के वेंडरों के साथ सांठगाठ कर फर्जी आर्डरों के जरिये कैशबैक को इधर-उधर किया। 
 
ये भी पढ़ें
मौसम अपडेट : दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, हवा के साथ तेज बारिश, गर्मी से मिली राहत