• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PettyM
Written By
Last Updated : गुरुवार, 31 जनवरी 2019 (18:15 IST)

पेटीएम ने शुरू की होटल बुकिंग सेवा, करेगी 500 करोड़ रुपए का निवेश

पेटीएम ने शुरू की होटल बुकिंग सेवा, करेगी 500 करोड़ रुपए का निवेश - PettyM
नई दिल्ली। मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम ने घरेलू स्तर पर होटल बुकिंग सेवा की शुरुआत की है। इसके लिए परिचालन वृद्धि पर वह 500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।
 
 
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि उसने अपने मंच पर विभिन्न बजट, लक्जरी और बिजनेस श्रेणी के 5,000 से अधिक होटलों को सहयोगी बनाया है। इससे ग्राहकों को रोजाना के आधार पर 50,000 कमरों की बुकिंग की सुविधा मिलेगी।
 
पेटीएम ब्रांड का परिचालन करने वाली कंपनी वन-97 कम्युनिकेशंस के मुख्य वित्तीय अधिकारी मधुर देवड़ा ने कहा कि पेटीएम के यात्रा कारोबार के तहत रेल, बस व विमान बुकिंग के बाद घरेलू होटल बुकिंग की लांच इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे ग्राहकों को देशभर में पेटीएम पर अपनी पूरी यात्रा योजना बनाने और बुकिंग करने में सहायता मिलेगी।
 
कंपनी परिचालन वृद्धि और पोर्टफोलियो विस्तार पर 500 करोड़ रुपए का निवेश करने की भी घोषणा की है। उसकी योजना 2020 तक अपनी सेवा का विस्तार दुनियाभर के 20 लाख से अधिक होटलों और ठहरने के स्थानों की बुकिंग करने का है। कंपनी बस, विमान और रेल टिकट इत्यादि की एक ही मंच पर बुकिंग सेवा पहले से दे रही है। 
ये भी पढ़ें
अमेरिका में हिन्दू मंदिर में तोड़फोड़, पुलिस ने घृणा अपराध बताया