शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. PUBG Mobile now fight with Dragon monster in 0.13 version
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 जनवरी 2019 (14:26 IST)

PUBG Mobile में अब लड़ना होगा 'ड्रैगन मॉन्स्टर' से, आने वाला है नया 0.13 वर्जन...

PUBG Mobile में अब लड़ना होगा 'ड्रैगन मॉन्स्टर' से, आने वाला है नया 0.13 वर्जन... - PUBG Mobile now fight with Dragon monster in 0.13 version
मोबाइल गेम्स के दीवानों के लिए इस समय PUBG सबसे मनपसंद मल्टीप्लेयर गेम बना हुआ है। हाल ही में इसका 0.13 वर्जन लॉन्च किया गया है। चाइनीज न्यू इयर थीम पर बनाए गए इस अपडेट में कई नए अवतार या ऐड-ऑन्स देखने को मिलेंगे।
 
बताया जा रहा है कि इनमें सबसे खास है ड्रेगन या मॉन्स्टर। चीन के मैप वाले इस अपडेट में इस बार प्लेयर्स आपस में मुकाबला करने के अलावा खतरनाक ड्रैगन मॉन्स्टर्स से भी लड़ना होगा। इन मॉन्स्टर्स को प्लेयर्स द्वारा टीम बनाकर खेलते खत्म करना है।
 
बताया जा रहा है कि इसमें कई नए हथियार भी उपलब्ध कराए जा सकते हैं। इसमें सबसे खास है 'स्कॉर्पियन'। स्कॉर्पियन एक मशीन पिस्टल है जिसमें 9एमएम की गोली लगती है। यूट्यूब पर इस गेम के चाइनीज वर्जन का एक विडियो अपलोड किया गया है जिसे देखकर कहा जा रहा है कि यह अपडेट काफी रोमांचक होगा। हालांकि यह अपडेट केवल चीन में ही जारी किया जाएगा। इसे 5 फरवरी  2019 यानी कि चाइनीज न्यू ईयर के मौके पर जारी कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें
दंतेवाड़ा में 3 नक्सली गिरफ्तार, सीआरपीएफ जवानों पर किया था हमला