मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Naxalite arrested in Dantewada
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 जनवरी 2019 (15:15 IST)

दंतेवाड़ा में 3 नक्सली गिरफ्तार, सीआरपीएफ जवानों पर किया था हमला

दंतेवाड़ा में 3 नक्सली गिरफ्तार, सीआरपीएफ जवानों पर किया था हमला - Naxalite arrested in Dantewada
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के नीलावाया में 30 अक्टूबर 2018 को निर्माण कार्य और चुनावी तैयारी के कवरेज के लिए पहुंचे डीडी न्यूज के कैमरामैन और फोर्स पर हमले में शामिल तीन नक्सलियों को पुलिस ने आज बर्रेम के जंगल से धरदबोचा।


पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के अनुसार मुखबिर की सूचना पर अरनपुर थाना बल और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक टुकड़ी नक्सलियों को घेरने बर्रेम के पहाड़ी जंगल में सर्चिंग पर निकली। इसी दौरान वहां कुछ संदिग्ध लोग नजर आए, जिन्‍हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया है।

पूछताछ में उनकी शिनाख्ती स्कूल पारा बर्रेम निवासी राजू, गुज्जा तथा पटेल पारा बर्रेम के भीमा बारसे के रूप में हुई है। सभी नक्सली जनमिलीशिया प्लाटून के सदस्य हैं। पूछताछ में इन्होंने स्वीकारा कि 30 अक्टूबर को अन्य साथियों के साथ मिलकर नीलावाया में फोर्स और डीडी न्यूज के कैमरामैन पर हमला किया था।

इस वारदात में कैमरामैन की मौके पर मौत के साथ तीन पुलिस जवान भी शहीद हुए। इसके बाद नीलावाया का मतदान केंद्र बदल दिया गया। नीलावाया गांव में पिछले दो दशक से चुनाव नहीं हुए हैं।