गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. landmine blast in Sukma
Written By
Last Updated : रविवार, 18 नवंबर 2018 (22:48 IST)

सुकमा में बारूदी सुरंग विस्फोट में एक जवान शहीद, दो घायल

सुकमा में बारूदी सुरंग विस्फोट में एक जवान शहीद, दो घायल - landmine blast in Sukma
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में एक बारूदी सुरंग विस्फोट में एक पुलिस जवान शहीद हो गया तथा दो अन्य जवान घायल हो गए।
 
 
सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के भेजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भेजी और एलारमड़गु गांव के बीच रविवार को नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस घटना में डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया है तथा दो अन्य जवान घायल हो गए।
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भेजी थाना क्षेत्र में डीआरजी के जवानों को गश्त पर रवाना किया गया था। दल जब भेजी और एलारमड़गु गांव के मध्य जंगल में था, तभी नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस घटना में सहायक आरक्षक कर्राम दारा समेत तीन जवान घायल हो गए।
 
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र के लिए अतिरिक्त पुलिस दल रवाना किया गया तथा घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दारा की मौत हो गई। वहीं, दो अन्य जवानों को रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव में सुकमा जिले में प्रथम चरण में इस महीने की 12 तारीख को मतदान हुआ था।