• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Baba Ramdev Ram Mandir Construction
Written By
Last Updated : रविवार, 18 नवंबर 2018 (20:42 IST)

राम मंदिर निर्माण के लिए जल्द संसद में विधेयक लाए केंद्र सरकार : बाबा रामदेव

राम मंदिर निर्माण के लिए जल्द संसद में विधेयक लाए केंद्र सरकार : बाबा रामदेव - Baba Ramdev Ram Mandir Construction
हरिद्वार। योगगुरु बाबा रामदेव ने राम मंदिर निर्माण की वकालत करते हुए कहा कि इसके लिए संसद में जल्द कानून लाया जाए। बाबा रामदेव ने कहा कि अब यही एक रास्ता बचा है। निकाय चुनाव के हरिद्वार जिले के कनखल सती कुंड में बने मतदान केंद्र पर मतदान करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की।
 
 
इस दौरान उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए केंद्र सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए इसके अलावा और कोई चारा नहीं है इसलिए उन्हें राम मंदिर निर्माण को जल्द संसद में विधेयक लाना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री को देश का सबसे बड़ा राष्ट्रभक्त और रामभक्त बताया।
 
योगगुरु ने कहा कि भगवान श्रीराम का कोई भी पक्ष नहीं है और इस देश का हर भारतीय चाहे वह हिन्दू, मुस्लिम, सिख या ईसाई हो, उनकी संतान है। राम उनके पूर्वज हैं इसलिए राम मंदिर निर्माण को लेकर अब कोई देरी नहीं होनी चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर बैठक, धर्म संसद, धरना प्रदर्शन से कुछ नहीं होने वाला। निर्माण के लिए केवल दो ही रास्ते हैं। उच्चतम न्यायालय से निराशा मिली है इसलिए अब संसद ही एकमात्र रास्ता बचा है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
राजस्थान भाजपा विधानसभा चुनाव में रुकने का नाम नहीं ले रही बगावत