मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Payal Rohatagi says sorry on controversial tweet on Shivaji
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 जून 2019 (07:25 IST)

शिवाजी की जाति पर पायल रोहतगी के ट्वीट पर विवाद, मांगनी पड़ी माफी

शिवाजी की जाति पर पायल रोहतगी के ट्वीट पर विवाद, मांगनी पड़ी माफी - Payal Rohatagi says sorry on controversial tweet on Shivaji
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री पायल रोहतगी छत्रपति शिवाजी महाराज की 'जाति' पर ट्वीट करके विवादों में घिर गईं। हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद पायल ने सोमवार को वीडियो साझा करके इस पर माफी मांगी। 
 
पायल ने ट्वीट करते हुए कहा था, 'छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म शूद्र वर्ण में किसान परिवार में हुआ था और यज्ञोपवित संस्कार और अपनी पत्नी के साथ पुनर्विवाह द्वारा उन्हें एक क्षत्रिय बनाया गया ताकि उनका राज्याभिषेक किया जा सके। इसलिए लोग एक वर्ण से दूसरे वर्ण में अपनी योग्यता के बल पर जा सकते हैं। कोई जातिवाद नहीं ?' ट्वीट पर आलोचनाओं का सामना करने के बाद उन्होंने सोमवार को एक वीडियो डालकर अपनी टिप्पणी पर माफ मांगी।
 
वीडियो में पायल ने कहा, 'मेरे सीधे से प्रश्न को गलत समझा गया है। यहां तक कि मैं , निश्चित रूप से एक महान राजा की पूजा करती हूं। मैंने कुछ पढ़ा था और एक जानकारी सामने आई, जिसे मैंने सबके सामने रखा था। लेकिन सोशल मीडिया पूरी तरह से ट्रोल से भरा पड़ा है।' 
 

ये भी पढ़ें
इस साल दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत, GDP होगी 3000 अरब डॉलर पार