• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Parade on the birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel at Kevadiya
Written By
Last Updated : रविवार, 31 अक्टूबर 2021 (16:18 IST)

एकता दिवस पर केवड़िया में हुई परेड, BSF ने किया वुशू मार्शल आर्ट का प्रदर्शन (देखिए फोटो)

एकता दिवस पर केवड़िया में हुई परेड, BSF ने किया वुशू मार्शल आर्ट का प्रदर्शन (देखिए फोटो) - Parade on the birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel at Kevadiya
केवड़िया। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर केवड़िया में 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम में भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह के अलावा जल, थल, वायुसेना के अधिकारी, ओलंपिक, एशियन और अन्य खेलों में मेडल विजेता खिलाड़ी और पुलिस अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल हुए।
कार्यक्रम में एकता परेड भी आयोजित की गई। इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल ने वुशू मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड वीडियो संदेश भी चलाया गया।
अमित शाह ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे और उन्हें समर्पित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ दुनिया को एक संदेश देता है कि भारत का भविष्य उज्ज्वल है और देश की एकता और अखंडता को कोई भी नष्ट नहीं कर सकता।
सरदार पटेल की जयंती पर गुजरात के नर्मदा जिले के केवड़िया में विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि ‘भारत के लौह पुरुष’ को भुलाने के प्रयास किए गए।
ये भी पढ़ें
कपल होटल से चुरा गया दुनिया की सबसे महंगी ‘वाइन’ जानिए कितने करोड़ थी 19वीं सदी की वाइन की कीमत