शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. pampore attack video
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 जून 2016 (11:41 IST)

J&K Terrorism: पंपोर में CRPF काफिले पर हमले का वीडियो

Pampor attack
कश्मीर के पम्पोर में सीआरपीएफ के जवानों के काफिले पर घात लगाकर किए गए हमले एक वीडियो सामने आया है। समाचार चैनल एबीपी न्यूज ने यह जानकारी दी है। बताया जाता है कि एके-47 से फायरिंग के बीच एक शख्स ने बहादुरी दिखाते हुए मोबाइल से वीडियो बना लिया था। यह शख्स मुठभेड़ स्थल के पास स्थित घर में बैठा हुआ था। वीडियो में सीआरपीएफ की बस के नीचे खड़ा एक आतंकी अंधाधुंध फायरिंग करते हुए दिख रहा है। 
गौरतलब है कि इस हमले में आठ जवान शहीद हो गए थे जबकि 21 जवान घायल हैं। वहीं जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए थे। यह हमला उस वक्त हुआ जब सीआरपीएफ के जावान फायरिंग प्रैक्टिस कर बस से लौण रहे थे। शहीद हुए जवान सीआरपीएफ की 161वीं बटालियन के थे।
 
वीडियो में देखा जा सकता है कि गोली लगने से कैसे बस के शीशे टूट रहे हैं। करीब दो मिनट के इस वीडियो में लगातार फायरिंग की आवाज सुनाई दे रही है। हालांकि सीआरपीएफ जवानों ने काउंटर फायरिंग करते हुए लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए दोनों पाकिस्तानी आतंकियों के पास से दो एके 47, 11 मैगजीन और 130 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक इस साजिश में दो और आतंकी शामिल थे जो भाग गए। इनकी तलाश जारी है।
 
लश्कर की इस नापाक साजिश पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सुरक्षाबलों को सीमा पार से हो रहे आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की छूट है।
ये भी पढ़ें
मिसाइल के मामले में चीन, पाक से आगे निकला भारत, बना MTCR का पूर्ण सदस्य