रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. pakistan warns of nuclear war
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 दिसंबर 2017 (10:23 IST)

पाकिस्तान बौखलाया, जताई परमाणु युद्ध की आशंका

पाकिस्तान बौखलाया, जताई परमाणु युद्ध की आशंका - pakistan warns of nuclear war
पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नासेर खान जंजुआ ने कहा है कि दक्षिण एशिया में जिस तरह के हालात बन रहे हैं, उसमें परमाणु युद्ध की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
 
अमेरिका की आलोचना करते हुए जंजुआ ने कहा कि वह सीपीईसी (चीन-पाक आर्थिक गलियारा) के विरुद्ध साजिश रच रहा है। पाक को आतंकवाद इसलिए झेलना पड़ रहा है क्योंकि उसने अमेरिका का साथ दिया था। अमेरिका के साथ आने के बाद ही पाक में आतंकवाद ने पैर पसारे।
 
राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक सेमिनार में उनका कहना था कि अमेरिका अब भारत की भाषा बोल रहा है। अफगानिस्तान में तालिबान ताकतवर हुआ तो अमेरिका ने उसका ठीकरा पाक के सिर फोड़ दिया, जबकि यह महाशक्ति की अपनी नाकामी रही। वह पाक पर आरोप जड़ता है कि उसका संबंध तालिबान व हक्कानी नेटवर्क से है, जबकि उनका देश लगातार इन ताकतों को जवाब दे रहा है।
 
जंजुआ ने कहा कि कश्मीर मामले में भी अमेरिका भारत का समर्थन कर रहा है। वह पाक पर भारत को तरजीह देता है। 
ये भी पढ़ें
सिर्फ चार रुपए में पोर्ट हो जाएगा आपका मोबाइल नंबर