मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi in Okhi affected area
Written By
Last Modified: मैंगलोर , मंगलवार, 19 दिसंबर 2017 (09:51 IST)

ओखी प्रभावित इलाकों में प्रधानमंत्री मोदी...

ओखी प्रभावित इलाकों में प्रधानमंत्री मोदी... - Modi in Okhi affected area
मैंगलोर। चक्रवाती तूफान ओखी से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार देर रात कर्नाटक के मैंगलोर पहुंचे। मैंगलोर से पीएम मोदी लक्ष्‍यद्वीप के लिए रवाना हो गए हैं। मोदी के इस दौरे से जुड़ी हर जानकारी... 
 
* लक्ष्‍यद्वीप रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने मैंगलोर के लोगों का जबदस्‍त स्‍वागत के लिए धन्‍यवाद दिया।
* इस दौरान वह इस तूफान से प्रभावित लोगों से भी मुलाकात करेंगे।
* ओखी तूफान प्रभावित राज्‍यों के दौरे पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि केंद्र की ओखी तूफान से प्रभावित क्षेत्रों और लोगों पर निगरानी रखे हुए है और उचित बचाव व राहत कार्यों को सुनिश्चित किया जा रहा है। हम प्रभावित राज्यों की सरकारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हम कंधे से कंधे मिलाकर उन लोगों के साथ खड़े हैं, जो चक्रवात के कहर से प्रभावित हुए हैं।
* पीएम मोदी आज लक्षद्वीप, तमिलनाडु और केरल समेत अन्य दक्षिणी राज्यों का दौरा करेंगे। पिछले दिनों चक्रवाती तूफान ने इन क्षेत्रों में काफी तबाही मचाई थी।
* पीएम मोदी इस दौरान क्षेत्र के अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों और कुछ लोगों के साथ भी मुलाकात करेंगे।
* 30 नवंबर को केरल, तमिलनाडू और लक्ष्यद्वीप समेत कई तटीय इलाकों में 'ओखी' तूफान ने कहर बरपाया था।
ये भी पढ़ें
कोहरे में कहर, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर टकराए आठ वाहन