भारत की दो टूक, आतंकवादियों को मदद देना बंद करे पाकिस्तान
नई दिल्ली। पिछले दिनों जम्मू कश्मीर के नगरोटा में जैश-ए-मोहम्मद के 4 आतंकवादियों के मारे जाने के बाद भारत ने पाकिस्तान के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है।
विदेश मंत्रालय ने शनिवार को पाकिस्तानी उच्चायुक्त को बुलाकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। भारत ने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद को मदद करना बंद करना चाहिए।
जानकारी के मुताबिक भारत ने कड़े शब्दों में पाकिस्तान से विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि उसे सीमापार सक्रिय आतंकवादियों को समर्थन देना तत्काल बंद करना चाहिए। भारत ने यह भी कहा कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने में सक्षम है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में भारतीय सुरक्षाबलों ने पाक समर्थित जैश ए मोहम्मद के 4 आतंकवादियों को जम्मू कश्मीर के नगरोटा में मार गिराया था। इन आतंकियों के पास से बरामद हुए हथियार पाकिस्तान और चीन में निर्मित थे।