सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Owaisi Indian muslim
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 7 फ़रवरी 2018 (12:02 IST)

ओवैसी बोले, पाकिस्तानी बोलने पर हो तीन साल की सजा

ओवैसी बोले, पाकिस्तानी बोलने पर हो तीन साल की सजा - Owaisi Indian muslim
नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में कहा कि मुसलमानों को पाकिस्तानी बोलने पर सजा का प्रावधान होना चाहिए। 
 
ओवैसी ने कहा कि मुसलमानों को पाकिस्तानी बोलने का प्रचलन इन दिनों काफी बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह कानून में एससी, एसटी को संरक्षण दिया गया है, उसी तरह मुसलमानों को यदि कोई पाकिस्तानी कहता है तो ऐसे मामलों में तीन साल की सजा का प्रावधान होना चाहिए।
 
इसके साथ ही ओवैसी ने हाल ही में कश्मीरी छात्रों पर हुए हमले को लेकर भी हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार पर भी जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और यह हमेशा रहेगा। कश्मीरियों पर हमला करके हम क्या संदेश दे रहे हैं?
ये भी पढ़ें
मुसलमानों को भारत में रहने का हक नहीं : विनय कटियार