सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi wife Jasoda ben injured
Written By
Last Updated : बुधवार, 7 फ़रवरी 2018 (19:45 IST)

नरेंद्र मोदी की पत्‍नी जसोदाबेन घायल

नरेंद्र मोदी की पत्‍नी जसोदाबेन घायल - Narendra Modi wife Jasoda ben injured
जयपुर। प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन बुधवार को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक सड़क दुर्घटना की शिकार हो गईं, जिससे उन्‍हें हल्‍की चोटें आई हैं। जबकि उनके एक रिश्तेदार की मौत हो गई। उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई थी।
 
 
खबरों के मुताबिक, मोदी की पत्नी जसोदाबेन राजस्थान के कोटा में आयोजित एक शादी में शामिल होने के बाद वापस गुजरात लौट रही थीं। हादसा चित्तौड़गढ़ के नजदीक पारसौली थाना इलाके में काटूंदा के निकट हुआ। दुर्घटना के तुरंत बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। हादसे में उनके एक रिश्तेदार वसंतभाई मोदी की मौत हो गई। 
बताया जा रहा है कि घायलों में नरेंद्र मोदी के चचेरे भाई और भाभी भी शामिल हैं। जसोदाबेन को भी हल्की चोटें आईं। दुर्घटना चित्तौड़गढ़-कोटा फोरलेन पर हुई। जसोदाबेन राजस्थान के अटरू से गुजरात के उंझा जा रही थीं। उनकी इनोवा कार एक ट्रक से भिड़ गई। कार में कुल 7 लोग सवार थे। हादसे में ड्राइवर जयेंद्र भी घायल हुआ है।
 
दुर्घटनास्थल से जसोदाबेन और उनके रिश्तेदारों को एम्बुलेंस से अस्पताल रवाना किया गया। वहां पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी पहुंचे। पारसौली पुलिस स्टेशन के एसएचओ श्याम सिंह ने बताया कि जसोदाबेन को हादसे में कोई गंभीर चोट नहीं आई है।