बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kashmiri Pandits Forced To Leave Due To Situation Of Fear
Written By
Last Modified: जम्मू , बुधवार, 7 फ़रवरी 2018 (08:07 IST)

कश्मीरी पंडितों पर मुफ्ती के मंत्री ने किया यह बड़ा खुलासा...

कश्मीरी पंडितों पर मुफ्ती के मंत्री ने किया यह बड़ा खुलासा... - Kashmiri Pandits Forced To Leave Due To Situation Of Fear
जम्मू। जम्मू कश्मीर में महबूबा मुफ्ती सरकार में एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि कश्मीरी पंडित असुरक्षा और भय के माहौल के चलते घाटी में अपने घरबार छोड़ने को बाध्य हुए।
 
आपदा प्रबंधन, राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण मंत्री जावेद मुस्तफा मीर ने मंगलवार को विधानपरिषद में कहा, 'मैं अपने दिल की गहरायी से यह बात कहना चाहता हूं और सदन में यह रिकार्ड में रखना चाहता हूं कि वे (कश्मीरी पंडित) (भय और असुरक्षा) की एक स्थिति के चलते जाने को मजबूर हुए।' 
 
मीर भाजपा के विधानपरिषद सदस्य गिरधारी लाल रैना की ओर से पेश नोटिस पर चर्चा का समापन कर रहे थे। मीर ने कहा, 'कश्मीरी पंडित भागे नहीं। कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने अपने घर छोड़ दिए। मैं इस मुद्दे को स्पष्ट करना चाहता हूं और इसे विराम देना चाहता हूं।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
स्पेसएक्स ने लांच किया दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट, क्या है इसमें खास...