• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Over 11.44 lakh PANs deactivated
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 2 अगस्त 2017 (07:21 IST)

बड़ी खबर! सरकार ने बंद किए 11.44 लाख पैन कार्ड

बड़ी खबर! सरकार ने बंद किए 11.44 लाख पैन कार्ड - Over 11.44 lakh PANs deactivated
नई दिल्ली। वित्त राज्यमंत्री संतोष कुमार गंगवार ने मंगलवार को संसद को सूचित किया कि 11.44 लाख से अधिक पैन कार्ड या तो बंद कर दिए गए हैं या निष्क्रिय कर दिए गए हैं। ऐसा उन मामलों में किया गया है जहां किसी व्यक्ति को एक से अधिक पैन कार्ड आवंटित कर दिए गए थे।
 
गंगवार ने राज्यसभा में लिखित जवाब में बताया, '27 जुलाई तक 11,44,211 ऐसे पैन की पहचान की गई जिनमें पाया गया कि किसी एक ही व्यक्ति को एक से अधिक पैन जारी कर दिए गए हैं, अब उन्हें या तो बंद कर दिया गया या निष्क्रिय कर दिया गया।' उन्होंने कहा, 'पैन आवंटन का नियम है प्रति व्यक्ति एक पैन।' (भाषा)
ये भी पढ़ें
मोदी का लालू पर बड़ा हमला, जल्द खुलेगा यह राज...