शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Sushil Modi attacks lalu Yadav
Written By
Last Modified: पटना , बुधवार, 2 अगस्त 2017 (07:45 IST)

मोदी का लालू पर बड़ा हमला, जल्द खुलेगा यह राज...

मोदी का लालू पर बड़ा हमला, जल्द खुलेगा यह राज... - Sushil Modi attacks lalu Yadav
पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर बड़ा हमला करते हुए आरोप लगाया कि बालू माफिया ने किस प्रकार राजद को आर्थिक मदद पहुंचाई और लालू प्रसाद के परिवार और उनकी संपत्ति में निवेश किया है। इससे संबंधित दस्तावेजी सबूत के साथ जल्द ही खुलासा करेंगे।
 
सुशील ने आरोप लगाया कि बालू माफिया राजनीतिक दलों की आर्थिक मदद करते हैं। राजद के फंडिंग का मुख्य स्रोत बालू माफिया हैं। लालू प्रसाद के परिवार का संबंध ऐसे बालू खनन से जुडे ऐसे लोगों से कैसे है। इस बारे में जल्द ही बड़ा खुलासा करुंगा।
 
उन्होंने कहा कि इसको लेकर दो—तीन दिनों के भीतर दस्तावेजी सबूत के साथ वे खुलासा करेंगे कि किस प्रकार से बालू माफिया ने लालू और उनके परिवार की संपत्ति में निवेश किया है। सुशील ने लालू और उनके परिवार पर करीब एक हजार करोड़ रुपए की 'बेनामी संपत्ति' होने का दावा किया था। 
 
सुशील ने कहा कि चाहे वह बालू माफिया हो, संगठित अपराध के जरिए संपत्ति अर्जित की गई हो या बेनामी संपत्ति, भ्रष्टाचार के सभी तरह के मामले में सरकार कार्रवाई के लिए दृढ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि लोग जल्द ही माफियाओं को जेल जाते देखेंगे और राहत की सांस लेंगे।
 
पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव द्वारा पटना में बन रहे सबसे बड़े माल की मिट्टी को पटना के जैविक उद्यान में खपाने की जांच करने के बारे में पूछे जाने पर सुशील ने कहा कि हम देखेंगे कि इसमें क्या कार्रवाई हुई है तथा क्या और भी कार्रवाई की आवश्यकता है। (भाषा)
 
उन्होंने कहा कि यह मिट्टी घोटाला एक छोटा मामला है। खोजा चुहिया, निकला पहाड। मिट्टी खोदते-खोदते माल निकला। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
आईएस, साइबर हमला और चीन भारत के लिए बड़ा खतरा