शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. ISIS, cyber attacks, China major threat for India: Study
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , बुधवार, 2 अगस्त 2017 (07:56 IST)

आईएस, साइबर हमला और चीन भारत के लिए बड़ा खतरा

आईएस, साइबर हमला और चीन भारत के लिए बड़ा खतरा - ISIS, cyber attacks, China major threat for India: Study
वाशिंगटन। एक ताजा पीईडब्ल्यू शोध सर्वेक्षण में दावा किया  गया कि भारत के लोग आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट और जलवायु परिवर्तन को अपने देश के लिए प्रमुख खतरा मानते हैं जबकि चीन को देश के लिए तीसरा शीर्ष खतरा माना जाता है।
 
रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में सर्वेक्षण में शामिल 66 प्रतिशत लोगों ने इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) को शीर्ष खतरा माना जबकि 47 प्रतिशत ने कहा कि वे वैश्विक जलवायु परिवर्तन को प्रमुख खतरा मानते हैं।
 
इसमें कहा गया कि आईएसआईएस कुल 18 देशों में शीर्ष खतरे में शामिल रहा। इस देशों में ज्यादातर यूरोप, पश्चिमी एशिया के और अमेरिका हैं।
 
रिपोर्ट के अनुसार, 44 प्रतिशत ने कहा कि चीन भारत के लिए खतरा पैदा करता है। गौरतलब है कि चीन और भारत के जवान सिक्किम सेक्टर के डोकलाम क्षेत्र में टकराव की स्थित में हैं। इस क्षेत्र पर भारत का सहयोगी देश भूटान दावा करता है। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
ट्रेन के एसी डिब्बों में अब नहीं मिलेंगे कंबल