शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Railway removes blankets from AC coaches
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 2 अगस्त 2017 (08:22 IST)

ट्रेन के एसी डिब्बों में अब नहीं मिलेंगे कंबल

ट्रेन के एसी डिब्बों में अब नहीं मिलेंगे कंबल - Railway removes blankets from AC coaches
नई दिल्ली। सीएजी की झिड़की के बाद रेलवे ने एसी डिब्बों में यात्रियों को कंबल दिया जाना बंद करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। इसके बजाय अब डिब्बों का तापमान नियंत्रित रखा जायेगा जिससे यात्रियों की कंपकंपी न छूटे।
 
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ‘कंबल न देने का नियम’ अभी जम्मू मेल के तृतीय श्रेणी के वातानुकूलित डिब्बों में शुरू किया गया है।
 
अधिकारी ने कहा, 'ट्रेनों में कंबल न होने की व्यवहार्यता पर रेलवे ने यात्रियों से आंकड़े इकट्ठा करना शुरू कर दिया है। एक बार हमें यह पता लग जाए कि उनमें से कितने लोग कंबल मांगते हैं और कितने लोग कहते हैं कि उनका काम कंबल के बिना चल सकता है, उसके बाद हम इस परियोजना को दूसरी ट्रेनों में लागू करने पर भी फैसला लेंगे।
 
रेलवे दिल्ली-जम्मू ट्रेन के तृतीय श्रेणी के वातानुकूलित डिब्बों में तापमान नियंत्रित रख रहा है। इसे मौजूदा 19 डिग्री के बजाय 24-26 डिग्री सेल्सियस रखा जा रहा है जिससे यात्री आराम से रहें और उन्हें कंबल की जरूरत न पड़े। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
उपराष्‍ट्रपति चुनाव: गोपालकृष्ण गांधी को आप का समर्थन